गेंदबाजों के अनुकूल पिचें बनवाए : पठान

नई दिल्ली । पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान के अनुसार गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध के कारण गेंदबाजों को नुकसान उठाना पड़ेगा। ऐसे में खेल को और संतुलित करने के लिए आईसीसी को गेंदबाजों के अनुकूल पिचें बनानीं चाहिये। इस ऑलराउंडर के अनुसार अगर ऐसा नहीं किया गया तो बल्लेबाज खेल पर हावी हो जाएंगे। पठान के अनुसार कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए आईसीसी क्रिकेट समिति ने गेंद पर लार लगाने को लेकर  जो अंतरिम रोक लगायी है वह तकरीबन दो साल तक चलेगी और ऐसे में बल्लेबाजों को ही लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा, आपको तय करना होगा कि पिचें बल्लेबाजों के बजाय गेंदबाजों के ज्यादा अनुकूल हों जिससे लार का इस्तेमाल नहीं करने से बल्लेबाजों को मिलने वाले फायदे को खत्म किया जा सके। अगर आप ठीक तरह से गेंद को चमका नहीं सकोगे तो स्विंग करना संभव नहीं होगा। इससे साफ है कि बल्लेबाजों के लिए खेलना आसान हो जाएगा। कोई भी बल्लेबाज केवल तेज रफ्तार से नहीं डरता, उनको रफ्तार और स्विंग का संयोजन भयभीत करता है। लार पर प्रतिबंध का सबसे ज्यादा असर टेस्ट मैचों में नजर आएगा। वहीं एकदिवसीय पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा। 
 

Leave a Reply