चिकित्सा शिक्षा मंत्री बोले- जिस तरह से कोरोना फैला, उसे देखते हुए पब्लिक हेल्थ इंस्टीट्यूट जरूरी;

मध्यप्रदेश सरकार कोरोना पर रिचर्स और स्टडी के लिए राज्यस्तरीय इंस्टीट्यूट बनाएंगी। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने शनिवार को कहा कि हमने अपने विभाग की समीक्षा की आगे की प्लानिंग की। इससे मुख्यमंत्री को अवगत कराया। जिस प्रकार से कोरोना महामारी आई। इसमें यह देखने को मिला कि इस तरह की महामारी की रिसर्च के लिए इंस्टीट्यूट की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।

मंत्री ने कहा, इसके लिए हमने तय किया है कि कोविड और अन्य बीमारियों पर रिसर्च और स्टडी के लिए प्रदेश स्तरीय पब्लिक हेल्थ इंस्टीट्यूट भोपाल में बनाएंगे। इसमें महामारी विशेषज्ञ भी रहेंगे। इस इंस्टीट्यूट में डिग्री और डिप्लोमा कोर्स संचालित होंगे। यहां पर अलग-अलग बीमारी का शोध किया जाएगा। इसके माध्यम से नई बीमारी के बारे में शोध और स्टडी भी कर पाएंगे।

महिलाओं में कैंसर जागरूकता के लिए पिंक कैंपेन

मंत्री सारंग ने बताया कि महिलाओं में भी कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं। जागरूकता के लिए प्रदेश में पिंक कैंपेन शुरू करेंगे। इसमें ग्रामीण इलाकों पर विशेष फोकस होगा। इसमें शहर गांव में कैंप लगाएंगे, जहां डॉक्टर महिलाओं की जांच करेंगे।

21 जून से वैक्सीनेशन के लिए महाअभियान

मंत्री चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मध्यप्रदेश में हम महा वैक्सीनेशन अभियान 21 जून से शुरू होगा। प्रदेश में 7 हजार सेंटर्स पर 10 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग वैक्सीन लेने के लिए प्रेरक के रूप में सेंटर्स पर उपस्थित रहेगे।

Leave a Reply