छत पर तिरंगा फहराने के दौरान तीन सदस्यों की करंट लगने से मौत

झारखंड की राजधानी रांची में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को अपने मकान की छत पर तिरंगा फहराने के दौरान एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 22 किलोमीटर दूर कांके थाना क्षेत्र के अरसांडे गांव में शाम को हुई। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तीनों की दुखद मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है।रांची के पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने बताया कि रविवार शाम कांके थाना क्षेत्र के अरसंडे गांव में हुए इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों, दो बहनों और एक भाई, की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि छत पर तिरंगा लगाने के दौरान विनीत झा छत के उपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया, उसे बचाने के प्रयास में उसकी दो बहनें पूजा और आरती भी करंट की चपेट में आ गईं। तीनों भाई-बहनों की करंट लगने से मौत हो गई।

Leave a Reply