जन अनुशासन पखवाड़ा: नियमों के उल्लंघन पर गिरफ्तारी भी संभव, जयपुर में 4000 पुलिसकर्मी उतरे मैदान में

जयपुर. प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले के बाद अब 'जन अनुशासन पखवाड़े' (Public Discipline Fortnight) में इसके नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट (Jaipur Police Commissionerate) में विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर बिना वजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाइयां करने की तैयारियां मुक्कमल कर ली गई है. जयपुर में 4 हजार जवानों को तैनात किया गया है.जन अनुशासन पखवाड़े की पालना करवाने के लिये सभी सीनियर ऑफिसर फील्ड में है. जयपुर में करीब 81 स्थानों पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं. रात में भी 90 जगहों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. पुलिस का साफ कहना है कि नियमों का पालन नहीं करने वालों की गिरफ्तारियां भी करनी पड़ी तो की जाएंगी. पुलिस 24 घंटे लगातार निगरानी कर रही हैं.

मास्क नहीं लगाने पर वसूला जायेगा 500 रुपये का जुर्माना
एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने कहा की अनावश्यक घूमने वालों के खिलाफ पुलिस अब सख्ती बरतेगी. इसके तहत उन लोगों के वाहन जब्त किए जाएंगे जो अनवशयक भीड़ कर रहे हैं. बहानेबाजों को पुलिस स्वीकार नहीं करेगी. मास्क नहीं लगा रहे लोगों के पांच सौ रुपए की राशि के चालान किए जाएंगे. छूट के अतिरिक्त दुकानें खुली पाई जाती है तो उनके खिलाफ भी जुर्माने लगाकर दुकानें बंद कराने की कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस की अपील-सरकार और सिस्टम को जनता सहयोग करे
बकौल एडिशनल पुलिस कमिश्नर थाना अधिकारियों को भी सूचित किया गया है कि सभी थानों को सेनेटाइज कराया जाए. कोविड प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित कराई जाए. पुलिस भी अभी फिलहाल कानूनी कार्रवाई में परिवादों को थानों के बाहर ही दर्ज कर रही है. जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान राजधानी की सड़कों पर काफी भीड़ नजर आई. पुलिस का कहना था कि लोगों को स्वयं अपने स्तर पर इस महामारी में सरकार और सिस्टम को सहयोग करना चाहिये हैं. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया पुलिस के पास सख्ती के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा.
 

Leave a Reply