धोनी से कप्तानी सीख रहे विराट : कैटिच

कोलकाता । पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और केकेआर के कोच साइमन कैटिच ने कहा है कि विराट कोहली शानदार बल्लेबाज हैं पर जहां तक कप्तानी की बात है उन्हें अभी उन्हें काफी कुछ सीखना है। कैटिच ने यह भी कहा कि कोहली एक कप्तान के तौर पर अभी भी महान कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी से सीख रहे हैं। इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा, ‘आप एक महान खिलाड़ी हो सकते हैं, जो वो हैं पर नेतृत्व क्षमता वो चीज है जो आप समय के साथ विकसित करते हैं। वह अभी भी उस दौर में हैं जहां वह एक कप्तान के तौर पर अभी भी सीख रहे हैं।’कोहली की कप्तानी में ही भारत को इंग्लैंड ऐंड वेल्स में वर्ल्ड कप खेलना है। उन्होंने कहा कि 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप में कोहली के पास महेंद्र सिंह धोनी जैसा खिलाड़ी है जो उन्हें मार्गदर्शन देगा। एक कप्तान के तौर पर उनके पास जुनून और ऊर्जा जैसी चीजें हैं जो वह टीम में लेकर आते हैं। वह जीतना चाहते हैं और उनके अंदर जीतने की ललक है। यही एक कप्तान को चाहिए होती है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘पर, कप्तानी इससे कहीं ज्यादा है। खिलाड़ियों से उनका सर्वश्रेष्ठ निकलवाना, खिलाड़ियों को सहज महसूस कराना, उन्हें सफल होने में मदद करना। वह यह सब चीजें वह महान कप्तानों में से एक धोनी से सीख रहे हैं।’ 

Leave a Reply