पश्चिम रेलवे ने मास्क नहीं पहनने वालों से अब तक वसूला साढ़े 8 लाख रुपया जुर्माना

मुंबई। महाराष्ट्र में बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए रेलवे बिना मास्क के सफर करने वाले यात्रियों पर जुर्माना लगा रहा है. पश्चिम रेलवे ने बयान जारी कर बताया है कि 1 से 6 मार्च तक यात्रियों से कुल 8.83 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है. मुंबई महानगरपालिका के साथ मिलकर पश्चिम रेलवे ने फरवरी महीने में कुल 5.97 लाख रुपये का जुर्माना वसूला था. रेलवे की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि पश्चिम रेलवे ने 1 से 6 मार्च के बीच जो भी यात्रि बिना मास्क के यात्रा कर रहे थे उनसे जुर्माना लिया गया है. बयान के अनुसार, 3,819 लोगों पर जुर्माना लगाया गया था, क्योंकि उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर बिना फेस मास्क के पकड़ा गया था. 430 जुर्माना के साथ, 26 फरवरी को सबसे ज्यादा मामले सामने आए, जिसके परिणामस्वरूप जुर्माना में 75,200 रुपये की रकम जमा हुई थी. बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 11,141 नए मामले, 6,013 की रिकवरी और 38 मौतें दर्ज की गईं. जबकि राज्य में एक्टिव केस की कुल संख्या अब 99,205 है.

Leave a Reply