प्रभाकर श्रोत्रिय पर एकाग्र साहित्य अकादमी का आयोजन 28 को बड़नगर में

मप्र साहित्य अकादमी, भोपाल 28 जनवरी 2021 को बड़नगर में साहित्यकार प्रभाकर क्षोत्रिय को समर्पित एक दिवसीय आयोजन करेगी। इसमें विद्वानों के व्याख्यानों के अलावा इंदौर के गायक-बाँसुरी वादक आलोक वाजपेयी अपने सहयोगी कलाकारों के साथ श्री क्षोत्रिय के 25 प्रिय कवियों की रचनाओं को स्वर देंगे। वरिष्ठ साहित्यकार जीवन प्रकाश आर्य एवं जगदीश चंद्र शर्मा श्री क्षोत्रिय के व्यक्तित्व -कृतित्व पर बोलेंगे।पाठ के लिए कवियों की कविताओं का चयन श्री क्षोत्रिय की पुस्तक "तुलसी से त्रिलोचन" में शामिल कवियों के अलावा उनके द्वारा संपादित पुस्तकों में सम्मिलित कवियों में से किया जाएगा।इसमें भक्ति काल के तुलसी, मीरा, सूर से लेकर कबीर जैसे सुधारवादी कवि, तो छायावाद-देशभक्ति के कवि  मैथिलीशरण गुप्त, माखनलाल चतुर्वेदी, जयशंकर प्रसाद, सूर्यकांत त्रिपाठी "निराला", सुमित्रानंदन पंत, महादेवी वर्मा, शिवमंगल सिंह सुमन, रामधारी सिंह दिनकर, भवानी शंकर मिश्र जैसे साहित्य रत्न भी शामिल हैं।साथ ही अज्ञेय, रामविलास शर्मा, नागार्जुन, श्रीनरेश मेहता, मुक्तिबोध जैसे नई कविता के धुरंधर भी हैं।जानेमाने गिटारिस्ट विवेक ऋषि के निर्देशन में योग्य संगीतकारों की टीम संगत करेगी। आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर, बड़नगर में होगा। आयोजन में साहित्य अकादमी के निदेशक विकास दवे और स्थानीय संयोजक चेतनपुरी गोस्वामी भी उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply