बिहार में पानी भरते ही जमीन पर आ गिरी नीतीश कुमार के नलजल योजना की टंकी

गोपालगंज। बिहार में नलजल योजना में बरौली के देवापुर पंचायत के वार्ड नम्बर 06 में निर्माण के बाद जैसे ही पानी भरा गया यहां दस-दस हजार लीटर की दो टंकी टावर के बेस के टूटने से धमाके से जमीन पर गिर गई। ध्वस्त टंकी का वीडियो लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक मामला बीती रात करीब साढ़े 9 बजे का है। जमीन पर गिरते ही आसपास के मकानों में भी दरारें आ गईं। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तह नलजल का कार्य कराया जा रहा है। पंचायत की मुखिया इंदु देवी के बेटे नन्हे सिंह ने बताया की यहां करीब तेरह लाख रूपये से नलजल का कार्य कराया जा रहा है। अभी यह कार्य निर्माणाधीन है। यहां एक दिन पहले ही टावर पर दो टंकी रखकर उसमे पानी भरकर चेक किया गया था लेकिन रिटर्निंग पाइप नहीं लगाया गया था। किसी शरारती तत्व ने रात को करीब साढ़े नौ बजे पानी भरने की नियत से स्विच ऑन कर दिया। जिस वजह से यह दोनों टंकी जमीन पर गिर गयीं। ग्रामीण ओंकेश्वर राय ने बताया कि उनके घर में दो दिन पहले ही नलजल योजना के तहत नल लगाया गया, लेकिन रात को तेज धमाके के साथ यह पानी टंकी अचानक गिर गयी। टंकी के पास में रह रहे ग्रामीण शिवजी पटेल ने बताया की इस टंकी के गिरते ही उनके घर की दीवार में दरार आ गई है। एक अन्य ग्रामीण बम सिंह ने बताया की इस पानी टंकी के निर्माण में धांधली बरती गयी है और मोटे कमीशन के बदले ऐसे टंकी का निर्माण कराया जाता है जिसकी वजह से ऐसे हादसे हो रहे हैं।

Leave a Reply