बिहार विधानसभा ने मनाया 96 वां सालगिरह, आयोजन से दूर रहा लालू का परिवार

बिहार विधानसभा के 96 वर्ष पूरे होने के मौक़े पर मंगलवार को बिहार विधानमंडल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में विधानसभा से लेकर विधान परिषद के माननीय सदस्यों के अलावा बिहार के मुख्यमंत्री और बड़ी संख्या में निवर्तमान सदस्य भी पहुंचे लेकिन इस मौक़े पर जिनकी उपस्थिति नहीं दिखी तो वो था लालू यादव का परिवार.

लालू यादव के परिवार के किसी सदस्य के नहीं आने से राजनीति भी शुरू हो गई. लालू के परिवार से फिलहाल तीन लोग विधानमंडल के सदस्य हैं. खुद राबड़ी देवी एमएलसी हैं जबकि दोनों बेटे बिहार विधानसभा के सदस्य हैं बावजूद इसके कार्यक्रम में किसी की मौजूदगी नहीं दिखी. यानि न तो राबड़ी देवी दिखीं और न ही उनके दोनों बेटे यानि तेजप्रताप और तेजस्वी.

इस मैके पर जहां राजद नेता और लालू यादव के सबसे नज़दीकी माने जाने वाले विधानसभा सदस्य भोला यादव ने अपनी सफ़ाई दी और कहा कि यूपी में चुनाव प्रचार को लेकर व्यसत्ता है लेकिन कार्यक्रम में लालू के परिवार के किसी सदस्य के नहीं आने से जदयू नेता भी परेशान दिखे. मौके को देखते हुए एनडीए के नेताओं ने इशारों ही इशारों में लालू परिवार की गुमशुदगी पर चुटकी भी ली.

Leave a Reply