‘बेटी बचाओ’ समिति के जरिए सूबे में बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे शिवराज सिंह चौहान

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा के लिए एक राजनीतिक आंदोलन चलाने की तैयारी में हैं। शनिवार को भोपाल में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस बात का ऐलान किया। शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि बेटियों की सुरक्षा के लिए हमने भोपाल की हर कालोनी में 'बेटी बचाओ' समिति बनाने की तैयारी की है। यह मुहिम रविवार से शुरू हो जाएगी। इसको लेकर विभिन्न संगठनों के नेता रविवार को कई कालोनियों में जाएंगे और ऐसी समितियों का गठन करेंगे।

मध्य प्रदेश में बढ़ते दुष्कर्म और हत्या की घटनाओं से पूरा प्रदेश डर के साए में है। कुछ दिनों पहले ही राजधानी भोपाल में एक नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। इस घिनौनी वारदात के बाद सूबे में राजनीति गरमाई और ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाए जाने की बात कही हर तबके की ओर से उठी। इस पर मंथन के लिए भोपाल में शनिवार को एक बैठक रखी गई थी। जिसमें ये सुझाव मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की ओर से आया।

बेटियों की सुरक्षा सर्वोपरि
भोपाल में आयोजित हुई इस बैठक में तय किया गया कि हर मोहल्ले में मोहल्ला समिति बनाई जाएगी। हर एक नेता को एक ना एक मोहल्ले की जिम्मेदारी लेनी होगी। शिवराज चौहान ने इस दौरान ये भी कहा कि वो जिस दिन भी भोपाल में रहेंगे एक मोहल्ले में जरूर जाएंगे। शिवराज ने बताया कि ये मोहल्ला समितियों की जिम्मेदारी होगी कि वो बेटियों से मिले, उनके साथ चर्चा करें और पूछें कि उन्हे कोई परेशानी तो नहीं। इसके अलावा उन्होंने सुझाव दिया कि बेटियों को सुरक्षा के लिए आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें मार्शल ऑर्ट्स की ट्रेनिंग दी जानी चाहिए ताकि वो अत्याचारियों को खुद मुकाबला कर सकें। 

'चीफ जस्टिस को भेजे जाएंगे 10 लाख पोस्ट कार्ड'
शिवराज सिंह चौहान ने साथ ही कहा, ' दरिदों को जल्द फांसी पर लटकाए जाने की मांग के लिए भारत के मुख्य न्यायाधीश को भोपाल से 10 लाख पोस्ट कार्ड लिखे जाएंगे। ये 10 लाख पोस्ट कार्ड 7 जुलाई को मुख्य न्यायाधीश को भेजे जाएंगे। बेटियों की सुरक्षा के लिए चलाए जाने वाले आंदोलन को शिवराज ने सरकार के खिलाफ नहीं बताया, उन्होंने कहा कि ये सामाजिक आंदोलन होगा। शिवराज सिंह चौहान ने खुद मुख्यमंत्री कमलनाथ से इस आंदोल में शामिल होने की बात कही। 

इसके साथ ही शिवराज ने भोपाल में धड़ल्ले से चल रहे हुक्का लाउंज को भी बंद कराने की बात कही। बैठक के दौरान भोपाल के मेयर आलोक शर्मा ने हुक्का लाउंज को बंद करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया।
 

Leave a Reply