भारत के पूर्व हॉकी कोच हरेंद्र सिंह अब अमेरिकी टीम को देंगे ट्रेनिंग

नई दिल्ली । भारतीय हॉकी टीम के पूर्व प्रशिक्षक हरेंद्र सिंह को अमेरिकी पुरुष टीम का नया कोच बनाया है। हरेंद्र को 2012 में द्रोणाचार्य अवॉर्ड मिल चुका है। वह 2017 से 2018 तक भारत की सीनियर टीम के कोच रहे हैं। वह भारत की महिला टीम को भी प्रशिक्षण दे चुके हैं। टीम यूएसए की ओर से जारी बयान में 55 वर्षीय हरेंद्र की ओर से कहा है कि कोचिंग का मौका प्रदान करने के लिए अमेरिकी टीम का धन्यवाद। हरेंद्र टीम के साथ अपने कार्यकाल के दौरान परिवार के साथ अमेरिका में ही रहेंगे। बता दें कि भारतीय टीम ने हरेंद्र के मार्गदर्शन में 2018 में ओमान के मस्कट में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में स्वर्ण पदक जीता था। पुरुष टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में रजत और उसी साल एशियाई खेलों में कांस्य पदक हासिल किया था।  

Leave a Reply