राज्य में कोरोना केस के साथ ही मृतांक भी घटा

अहमदाबाद | दिवाली के बाद राज्य में कहर बरपाने वाले कोरोना का कहर लगातार कम होता जा रहा है| नए केसों की संख्या कम होने के साथ ही मृतांक भी घटा है| आज राज्य में 780 नए मामले सामने आए और 4 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई| जबकि 916 मरीजों को ठीक होने का बाद डिस्चार्ज कर दिया गया| स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 154, सूरत कॉर्पोरेशन में 119, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 106, राजकोट कॉर्पोरेशन में 64, वडोदरा में 29, कच्छ में 28, सूरत में 26, दाहोद में 24, राजकोट में 22, भरुच में 20, खेडा में 14, गांधीनगर, गांधीनगर कॉर्पोरेशन और पंचमहल में 13-13, मेहसाणा और मोरबी में 12-12 और जूनागढ़ में 11 समेत राज्यभर में 780 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए| जबकि 916 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए| इस दौरान अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 3 और सूरत कॉर्पोरेशन में 1 समेत राज्य में 4 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई| राज्य में अब तक 9652780 लोगों का टेस्ट किया गया है| जिसमें 245038 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए| इनमें से 230893 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके हैं| जबकि 4306 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई| शेष 9839 सक्रिय मरीजों में 9778 स्टेबल हैं और 61 मरीज वेन्टीलेटर पर हैं| राज्य के विभिन्न जिलों में आज की तारीख में 505314 लोगों को कोरन्टाइन किया गया है| जिसमें 505195 होम कोरन्टाइन और 119 लोगों को फैसिलिटी कोरन्टाइन में रखा गया है|

Leave a Reply