लॉन्च हुआ Honor 20, Honor 20 Pro और Honor 20i, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर हुआवे (Huawei) ने भारत में Honor 20,  Honor 20 Pro और Honor 20i लॉन्च किया है. Honor 20 और प्रो वेरिएंट में पंच होल सेल्फी कैमरा दिया गया है. चार रियर कैमरा सेटअप है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है. इसमें  HiSilicon Kirin 980 SoC प्रोसेसर लगा हुआ है. Honor 20i मिड रेंज स्मार्टफोन है. इसमें वाटरड्रॉप नॉच सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इस स्मार्टफोन में HiSilicon Kirin 710 SoC प्रोसेसर लगा हुआ है.

Honor 20 फीचर्स
इसका 6.26 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है. यह स्मार्टफोन Android 9.0 Pie पर काम करता है. 48MP+16MP+2MP+2MP का चार रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है. यह स्मार्टफोन सफायर ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और आइलैंडिक व्हाइट कलर में उपलब्ध है. इसका रैम 6जीबी और इंटर्नल मेमोरी 128जीबी है. Honor 20 की शुरुआती कीमत 32999 रुपये है.

Honor 20 Pro फीचर्स
इस स्मार्टफोन में Kirin 980 7nm प्रोसेसर लगा हुआ है. रैम 8जीबी और इंटर्नल मेमोरी 128जीबी है. इसके अलावा डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इसका डिस्प्ले 6.26 इंच का फुल एचडी है, जिसका रिजॉल्यूशन 2340×1080 पिक्सल है. पंच होल सेल्फी कैमरा दिया गया है. Honor 20 Pro में 48MP+16MP+8MP+2MP का चार रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसकी बैटरी 4000 mAh की है. Honor 20 Pro की शुरुआती कीमत 39999 रुपये है.

Honor 20i फीचर्स
इसमें  Kirin 710 chipset प्रोसेसर लगा हुआ है. इसका रैम 4जीबी और इंटर्नल मेमोरी 128जीबी है. डिस्प्ले 6.21 इंच का है. 24MP+8MP+2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. इसकी बैटरी 3400 mAh की है.Honor 20i की शुरुआती कीमत 14999 रुपये है.
 

Leave a Reply