लोकसभा चुनाव- जीआरपी भोपाल की बड़ी कार्यवाही

भोपाल । लोकसभा आचार संहिता के चलते निर्धारित राशि से अधिक के आभूषण एवं नगद राशि के परिवहन के संबंध में निर्वाचन आयोग के निर्देशों के पालन में जीआरपी भोपाल ने बड़ी कार्यवाही करते हुए शेख सोयब पिता शेख राजू उम्र 25 वर्ष निवासी ज्योति टेलर की गली, शास्त्री नगर, इटारसी जिला होशंगाबाद, मप्र, मो-नं- 7879118201 से कुल 85 नग विभिन्न् कम्पनियों के मोबाईल कीमती- 816761/- रु. जप्त किये गये है।
जीआरपी भोपाल द्वारा लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण निष्पक्ष रुप से सम्पन्न् कराने हेतु रेल्वे स्टेशन भोपाल में सघन चेकिंग की जा रही है। इस हेतु उड़नदस्ता प्रभारी सुरेश सिंह कार्यपालिक दण्डाधिकारी के साथ एक विशेष निगरानी दल पुलिस अधीक्षक रेल मनीष अग्रवाल द्वारा थाना प्रभारी जीआरपी भोपाल हेमंत श्रीवास्तव, एसएस शुक्ला, उमाशंकर त्रिपाठी, संदीप तिवारी, रक्षपाल धाकड़, स्वाती बड़कुर बनाया गया है। चैकिंग के दौरान दिनांक 13/04/19 को रेल्वे स्टेशन भोपाल के व्हीआईपी गेट के सामने खड़े यात्री शेख सोयब पिता शेख राजू उम्र 25 वर्ष निवासी ज्योति टेलर की गली शास्त्री नगर इटारसी जिला होशंगाबाद मप्र जो किसी ट्रेन से इटारसी जाने के लिए खड़ा था, को चैक किया गया। जिसके पास से विभिन्न् कम्पनियों के कुल 85 नग मोबाईल कीमती 816761/- रु. के मिले जो मौके पर बिल प्रस्तुत नहीं कर सका। इन मोबाईलों के संबंध में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार एफएसटी टीम को सूचित किया गया। सूचना पर उड़नदस्ता प्रभारी टीम -3 के प्रभारी सुरेश सिंह कार्यपालिक दण्डाधिकारी अपनी टीम के सदस्य उमाशंकर शर्मा उपयंत्री नगर निगम भोपाल, उमराव सिंह, ने थाना जीआरपी भोपाल पहुंचकर कार्यवाही की। 

Leave a Reply