सोनीपत में ‎किसानों ने गेहूं की फसल पर चलाया ट्रैक्टर, सरकार प्र‎‎ति ‎किया गुस्सा जा‎हिर

सोनीपत । केंद्र सरकार द्वारा पारित 3 कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार किसान आंदोलन पर हैं। ऐसे में किसान अलग-अलग तरीके से अपना आंदोलन कर रहे हैं। इस क्रम में सोनीपत में ‎‎‎किसान ने अपनी गेहूं की फसल पर ट्रैक्टर चलाया हैं। दरअसल, जब से किसान नेता राकेश टिकैत ने फसल जलाने का बयान दिया है, तब से किसान फसल बर्बाद करने पर तुले हैं। हालांकि, किसान नेताओं द्वारा बयान दिया गया था कि वह अपनी फसल बर्बाद ना करें, लेकिन उसके बाद भी किसान अपनी फसल बर्बाद कर सरकार के प्रति गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। सोनीपत के गांव से सेहरी में किसान ने खुद अपनी फसल बर्बाद की है और कहा है कि वह पहले ही मरे हुए हैं तो फसल का क्या करेंगे। किसानों ने कहा कि हमने फसल को बच्चों की तरह पाला है लेकिन सरकार हमारी नहीं सुन रही है इसीलिए हम सरकार के प्रति अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। ‎किसानों का कहना है ‎कि सरकार जल्द से जल्द हमारी मांग पूरी करे। बता दें कि इसे पहले हरियाणा के जींद जिले के गुलकनी और राजपुरा गांव में कई किसानों ने अपनी गेहूं की फसल पर ट्रैक्टर चला दिया था। किसानों का कहना है कि अपने खुद के खाने लायक फसल को छोड़ बाकि पर उन्होंने ट्रैक्टर चला दिया है।

Leave a Reply