हेजलवुड ने छठी बार पुजारा को शिकार बनाया 

ब्रिसबेन ।  यहां जारी चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 2 विकेट पर 62 रनों से आगे खेलना शुरु किया। भारतीय टीम को अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा से अच्छे स्कोर की उम्मीद थी पर वह इसमें सफल नहीं हो पाये और एक बार फिर जोश हेजलवुड का शिकार बने।  हेजलवुड ने पुजारा को आउट कर भारतीय टीम को तीसरा झटका दिया।
हेजलवुड की गेंद पर कप्तान टिम पेन ने पुजारा को कैच किया। पुजारा 94 गेंद पर 25 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे विकेट के लिए उनके और कप्तान अजिंक्य रहाणे के बीच 45 रन की साझेदारी हुई। टेस्ट क्रिकेट में यह छठा मौका था जब हेजलवुड ने पुजारा को अपना शिकार बनाया। 
पुजारा सीरीज में हेजलवुड की गेंद पर काफी परेशान हुए हैं। गेंद ऑफ स्टंप से अंदर आती है और फिर सीधी लाइन पकड़ती है। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इस तरह की गेंद पर पुजारा को कई बार आउट किया है। रहाणे और पुजारा दोनों तकनीकी रूप से सक्षम बल्लेबाज हैं पर एशिया के बाहर ये दोनो ही बड़ी साझेदारी बनाने में विफल रहे हैं। 
 

Leave a Reply