अग्रवाल समाज के युवाओं को रचनात्मक सेवा कार्यों से जोड़ने हेतु शिविर 26 से 

इन्दौर । अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति के तत्वावधान में समाज के युवाओं को रचनात्मक सेवा प्रकल्पों से जोड़ने के उद्देश्य से विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान 500 युवाओं का चयन कर उन्हे युवा ब्रिगेड से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। यह शिविर छावनी स्थित शासकीय हिन्दी मा.विद्यालय क्रमांक 2 पर 26 मई से 2 जून तक आयोजित होगा।  
आज इस शिविर का पहला निमंत्रण खजराना गणेश मंदिर परिसर स्थित कुलदेवी महालक्ष्मी के चरण कमलों में समर्पित किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय समिति के अध्यक्ष अरविंद बागड़ी, कार्यक्रम संयोजक संजय बांकड़ा, महामंत्री राजेश बंसल, पूर्व अध्यक्ष किशोर गोयल, विष्णु बिंदल, टीकमचंद गर्ग तथा कुश झांजरिया, आनंद अग्रवाल, गोविंद सिंघल, मनोज अन्नपूर्णा, राजेश मित्तल मालवा मील, अभय आगरवाला सहित अनेक संगठनों के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। शिविर में प्रतिदिन दिन के समय क्रिकेट स्पर्धा एवं महिलाओं तथा युवकों के लिए जुम्बा क्लासेस, तथा अन्य प्रशिक्षण सत्र भी संचालित होंगे। इस दौरान समाज के 110 संगठनों से जुड़े बंधु तथा प्रतिदिन हजारों महिला-पुरूष भी उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply