अजय देवगन के चेहरे पर दिखी कमजोरी ने बढ़ाई फैन्स की चिंता
मुंबई। अजय देवगन ने फिल्म "सिंघम" के लिए जो शानदार बॉडी बनाई थी उसने फैन्स के साथ ही अन्य ऐक्टर्स को भी उनकी जैसी बॉडी पाने के लिए आकर्षित किया था। बताया गया कि उन्होंने इस बॉडी को काफी मेनटेन भी किया था, लेकिन हाल ही में वह घटे हुए वजन में नजर आए हैं। क्योंकि उनके चेहरे पर दिखती कमजोरी फैन्स को चिंता में भी डाल रही है। बताया गया कि अजय देवगन अपने बेटे के साथ दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचे थे। जिस दौरान उन्होंने वहां तस्वीरें भी खिंचवाईं। लेकिन उनको देखकर कई लोग हैरान हो गये क्योंकि अब उनका वजन पहले के मुकाबले काफी घटा हुआ नजर आ रहा था। उनके चेहरे पर बढ़ी हुई दाढ़ी और थकान ने कई लोगों को चिंता में भी डाल दिया है। हालांकि फैन्स ने सवाल भी किया कि "क्या अजय देवगन बीमार हैं? वह काफी कमजोर लग रहे हैं।" वहीं, कुछ लोगों ने यह भी अंदाजा लगाया कि शायद अजय ने अपनी किसी अपकमिंग फिल्म के लिए वजन कम किया है। हालांकि, इस बारे में अजय देवगन के एक करीबी ने बताया कि ऐक्टर किसी फिल्म के कारण या बीमारी के कारण कम वजन में दिखाई नहीं दे रहे हैं, बल्कि हेल्थ रीजन्स के कारण उन्होंने खुद वेट लॉस का फैसला लिया है। वहीं, वर्कफ्रंट पर अजय के पास फिलहाल पांच मूवी प्रॉजेक्ट्स हैं जिनमें वह अहम रोल निभा रहे हैं। इसके साथ ही दो फिल्मों में उनका कैमियो होता दिखेगा और एक फिल्म से वह बतौर प्रड्यूसर जुड़े हैं।