अमित शाह की दो टूक- महाराष्ट्र के अगले CM देवेंद्र फडणवीस ही होंगे

नई दिल्ली  अमित शाह ने दो टूक में कहा कि महाराष्ट्र के अगले सीएम देवेंद्र फडणवीस ही होंगे
बता दें कि महाराष्ट्र विधान चुनाव-2019 के लिए 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 24 अक्टूबर को रिजल्ट आएगा. फिलहाल 288 सदस्‍यीय महाराष्‍ट्र विधानसभा में भाजपा के 122, शिवसेना के 63, कांग्रेस के 42 और एनसीपी के 41 सदस्‍य हैं.

महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी की जीत पर अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, के सवाल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राज्य में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में ही महाराष्ट्र का चुनाव लड़ा जा रहा है और चुनाव के बाद भी वही मुख्यमंत्री बनेंगे.

राज्यों में चुनाव में जीत को लेकर अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा की जनता हमारे साथ है. देवेंद्र फडणवीस और मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने अपने-अपने राज्यों में अच्छा काम किया है. देवेंद्र फडणवीस ही महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे.

Leave a Reply