अमित शाह के भोज में शामिल होंगे सीएम नीतीश, 2.30 बजे पटना से भरेंगे उड़ान
पटना, । एग्जिट पोल के आने के बाद भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने एनडीए के सभी दलों के नेताओं को डिनर पर बुलाया है। इस डिनर पार्टी में पीएम मोदी (PM Modi) भी शामिल हो सकते हैं। अमित शाह (Amit Shah) द्वारा आयोजित होने वाली यह डिनर पार्टी दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में होगी। इस पार्टी में शामिल होने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी दिल्ली जाएंगे। वे 2.30 बजे की फ्लाइट से दिल्ली जाएंगे।
सूत्रों के अनुसार अमित शाह (Amit Shah) डिनर के दौरान सहयोगियों से गठबंधन की रण्नीति को लेकर बात कर सकते हैं। बता दें कि रविवार को आखिरी चरण के मतदान के बाद तमाम एग्ज़िट पोल एनडीए की जीत का अनुमान लगा रहे हैं।
लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भी शामिल होने की उम्मीद है। पार्टी सूत्रों ने इसकी सूचना दी है बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री एवं जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और लोक जन शक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान भी शामिल होंगे।