आखिर खुल ही गया हनीप्रीत का कमरा, जानिए क्या मिला सर्च टीम को?

सिरसा: डेरा प्रमुख की दत्तक पुत्री हनीप्रीत के डेरा स्थित आवासीय कमरे को सील कर दिया गया है। इस कमरे में काफी किमती सामान व देश-विदेश का मंहगा मैक अप का सामान, पहनने के वस्त्र व सैकड़ों की संख्या में जूते भी मिले हैं। जांच दल को इसके अलावा कुछ संदिग्ध भी मिला जिसका खुलासा बड़े स्तर पर करने के इरादे से जांच दल ने एक बार कमरा सील कर दिया है। इस कमरे को अब कोर्ट कमीश्नर की देखेरख में हनीप्रीत को गिरफ्तार करने के बाद अब उसकी मौजूदगी में खोला जाएगा।  

सूत्रों के अनुसार डेरा में सर्च आप्रेशन के दौरान ज्यों ही टीम हनीप्रीत के कमरे में घुसी तो हैरान रह गई। हनीप्रीत राम रहीम के जेल चले जाने के बाद अपने राज छुपाने के लिए भूमिगत है। राम रहीम की गिरफ्तारी के समय वीआईपी ट्रीटमेंट देने वाली हरियाणा पुलिस अब उसकी तलाश में मारी-मारी फिर रही है। माना जा रहा है कि डेरा प्रमुख के सैक्स स्कैडल को करीबी से जानने वाली हनीप्रीत बड़े राज पुलिस के समक्ष खोल सकती है।

Leave a Reply