इन अपराधियों की करतूत सुनकर आपका खून खौल जाएगा
हरदोई: बीते दिनों हरदोई के शाहपुर शुक्ला की रहने वाली विधवा महिला की हत्या का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया। महिला की हत्या की आशंका उसके परिजनों ने जमीनी रंजिश के चलते गांव के ही लोगों पर ही जतायी थी लेकिन पुलिस जांच में महिला का हत्यारा उसका प्रेमी शमीम ही निकला। महिला की हत्या उसके प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी। हत्या के पहले तीनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था और फिर महिला किसी को बता न दे इसलिए तीनों ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।
28 अप्रैल को गन्ने के खेत से बरामद हुआ था महिला का शव
गौरतलब है कि विगत 28 अप्रैल को कोतवाली पिहानी इलाके के शाहपुर शुक्ला की रहने वाली वंदना शुक्ला का शव गांव के बाहर गन्ने के खेत से बरामद किया गया था। पहले परिजनों ने गांव के ही सर्वेश सहित छह लोगों पर जमीनी रंजिश के चलते हत्या का आरोप लगाया था लेकिन इस हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस ने जब इस मामले से पर्दा उठाया तो सभी हैरान रह गए।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक आरोपी शमीम मृतक महिला का बटाईदार है। इसलिए उसका उसके यहां आना जाना था। इसी बीच महिला के उसके साथ संबंध हो गए। यह बात शमीम के साथी सूचित और गौतम को पता चल गई तो उन्होंने महिला के साथ संबंध बनवाने का शमीम पर दबाव डाला अन्यथा की स्थिति में पूरे गांव में उनके उनके संबंधों की बात बता देने की धमकी दी। जिसके चलते सुनियोजित तरीके से महिला को देर रात फोन करके शमीम ने उसे घर से बुलाया और फिर तीनों उसे वहां से गन्ने के खेत में उठा ले गए। जहां तीनों ने उसके साथ जबरिया दुष्कर्म किया।
महिला ने इसका विरोध किया और पुलिस में शिकायत की धमकी दी इस पर तीनों ने अपना राजफाश न हो जाने के डर से महिला की साड़ी से ही उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी और फरार हो गए। पुलिस ने सर्विलांस के जरिए जब जांच शुरु की तो सबसे पहले जांच की जद में शमीम आया। पुलिस ने शमीम से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारी कहानी बयां कर दी। पुलिस ने तीनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया।