कुलगाम में मुठभेड़ जारी, सुरक्षाबलों ने 2 आतंकी को किया ढेर
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के गोपालपुरा गांव में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने दो आतंकी को मार गिराया। जम्मू-कश्मीर पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार देर रात की है। पुलिस ने कहा है कि आतंकवादियों के पास से 2 एके-47 राइफलें बरामद की गईं।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और सेना के 9 आरआर टीम ने आतंकियों की मौजूदगी के विशेष जानकारी के बाद डीएच पोरा इलाके के गोपालपोरा क्षेत्र को पूरी तरह से घेर लिया। जिसके बाद सेना के संयुक्त दल ने तलाशी अभियान को तेज कर दिया।
इस मामले में कुलगाम जिले के एसएसपी श्रीधर पाटिल ने बताया की कि अब तक दो आतंकियों को ढ़ेर किया गया है। जबकि केवल एक व्यक्ति का शव अभी तक बरामद हुआ है। बहरहाल, इलाके में आतंकियों की खोज अभी भी चल रही हैं और मुठभेड़ जारी है। वहीं, न्यूज एंजेंसी एएनआई के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के शोपियान में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।