खेल अंलकरण पाने वाले सम्मानित

भिलाई नगर
राज्य स्तरीय खेल अलंकरण समारोह में अलंकरण पाने छत्तीसगढ़ साइकिल पोलो के खिलाडिय़ों का गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सम्मान किया। छत्तीसगढ़ साइकिल पोलो के खिलाड़ी गृहमंत्री के निवास पर कोच व प्रदेश पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की।

साहू कहा कि साइकिल पोलो में प्रदेश की टीम राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर खेल का प्रदर्शन कर रही है। यह गर्व का विषय है कि प्रदेश की टीम में हमारे जिले के खिलाडिय़ों की संख्या ज्यादा है। यह विशेष उपलब्धि है और इसी प्रकार उम्दा खेल का प्रदर्शन कर दुर्ग भिलाई सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन करें।

उल्लेखनीय है कि सीनियर व जूनियर वर्ग सहित अलग अलग वर्गों में साइकिल पोलो के खिलाडिय़ों को इस बार खेल अलंकरण समारोह में कुल 15 लाख 17 हजार रुपए की राशि बतौर पुरस्कार स्वरूप मिली है। छत्तीसगढ़ साइकिल पोलो संघ के सचिव व साइकिल पोलो फेडरेशन आॅफ इंडिया के संयुक्त सचिव वीआर चन्नावर ने बताया कि साइकिल पोला के खिलाडिय़ों ने विभिन्न वर्गों की राष्ट्रीय चैंपियनशिप में इस वर्ष 5 स्वर्ण व एक कांस्य पदक प्राप्त किया है। राष्ट्रीय चैंपियनशिप में सीनियर महिला स्वर्ण पदक प्राप्त होने पर खेल शिखर स्वर्ण अलंकरण के रूप में 25 हजार रुपए प्रत्येक खिलाड़ी को मिले। जूनियर बालक एवं बालिका को खेल गौरव खेल अलंकरण के रूप में 15 हजार प्रत्येक खिलाड़ी को, सब जूनियर बालिका को स्वर्ण पदक प्राप्त होने पर खेल अंकुर स्वर्ण अलंकरण के रूप में प्रत्येक खिलाड़ी को 10 हजार रुपए और सब जूनियर बालक को कांस्य पदक मिलने पर खेल अंकुर कांस्य अलंकरण के रूप में 4 हजार प्रत्येक खिलाड़ी को मिले। खेल अलंकरण नगद पुरस्कार से सम्मानित होने वाले खिलाडिय़ों में योगिता साहू को शहीद पंकज विक्रम सम्मान दिया गया। कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ साइकिल पोलो संघ के अध्यक्ष एसडी बडगैय्या, सरंक्षक विनोद खांडेकर, एसके तिनगुरिया, डीके मौर्य, मास्टर्स एथलेटिक्स के ताजुद्दीन, प्रदेश कांग्रेस कमेटी स्पोर्ट्स सेल के उपाध्यक्ष ख्वाजा अहमद, धर्मेन्द्र साहू, अरविंद तिवारी आदि उपस्थित रहे।

खेल अलंकरण पाने वाले अन्य खिलाडिय़ों में सीनियर महिला के रेशमी, अंजली बंजारे, काजल, प्रीति, मंदिाकिनी व पूर्णिमा, जूनियर बालिका में निमीषा, मेघा, लक्ष्मी, खुशबु, अनिता, तनु, रोहिणी व मेघा, जूनियर बालक में यशवंत, दुष्यंत, शैलेन्द्र, विकास, माधव, निखिल, मनीष, शिवम, सब जूनियर बालिका में माधुरी, पूनम, ज्योति, सुषमा, मोनिका, कशिश, प्रियंका तथा सबजूनियर बालक में धामेश, विश्वनाथ, चंद्रशेखर, निखिल, करण, योगेश्वर, ताराकंद व विकास आदि शामिल हैं। इस उपलब्धि के लिए छत्तीसगढ़ साइकिल पोलो संघ के अध्यक्ष एसडी बडगैय्या, सरंक्षक विनोद खांडेकर सहित अन्य पादाधिकारी एसके तिनगुरिया, डीके पौर्या, ख्वाजा अहमद, ताजुद्दीन, नंनदवार, सूर्यसेन आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply