गांधी विचार पदयात्राः तीसरे दिन मंत्री और विधायकों सहित बड़ी संख्या में शामिल हुए नागरिक
रायपुर। गांधी विचार पदयात्रा तीसरे दिन भुसरेंगा से प्रारंभ हुई। यह पदयात्रा ग्राम चोरभट्टी, बगदेही, भेण्डरवानी, देवरी, कोसमर्रा, सिहाद होते हुए भखारा पहुंची। पदयात्रा में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम और विधायकों सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए। पदयात्रा के दौरान चोरभट्टी एवं भेण्डरवानी में आयोजित सभा में जनमानस को गांधी जी के सत्य, स्वालंबन एवं करूणा का संदेश दिया गया। सभाओं में स्कूल शिक्षा मंत्री श्री टेकाम ने संबोधित करते हुए कहा कि गांधी जी के सत्य, अहिंसा, करूणा एवं भाईचारे के रास्ते पर चलते हुए उनके सपनों को पूरा करने के लिए सभी का स्वावलंबी होना जरूरी है। गांधी जी के आदर्श और विचार हमेशा प्रासंगिक रहेंगे। उन्होंने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को आजादी दिलायी। छत्तीसगढ़ सरकार गांधी जी के विचारों के अनुरूप प्रदेश में भाईचारा और सामाजिक समरसता कायम रखकर गांवों के चहुंमुखी विकास के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और नया छत्तीसगढ़ एवं समृद्ध छत्तीसगढ़ बनाने में जन सहयोग की अपील की। चोरभट्टी, बगदेही एवं भेण्डरवानी की सभाओं को राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, विधायक मोहन मरकाम, विनोद चन्द्राकर, श्रीमती लक्ष्मी धु्रव, इन्द्रसाय मंडावी, श्रीमती ममता चन्द्राकर, श्री शिशुपाल सोरी ने भी संबोधित कर गांधी जी के आदर्शों और उनके प्रेरक प्रसंगों के बारे में लोगों को बताया। विधायक मोहन मरकाम ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार द्वारा गांधी जी के सपनों को साकार करने की दिशा में अनेक कार्य शुरू किए गए हैं। उन्होंने कहा कि नरवा, गरवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजना से गांव, गरीब और किसानों सहित समाज के सभी वर्गों का विकास होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना पर काम कर रही है। गांधी विचार पदयात्रा में छत्तीसगढ़ राज्य हथकरघा विकास एवं विपणन संघ के अध्यक्ष मोतीलाल देवांगन सहित चंदन यादव, मोहन लालवानी, निशु चन्द्राकर, शिवदयाल बंजारे, धर्मेद यादव, पूर्णचंद पाढ़ी, विनोद वर्मा, आकाश शर्मा, पंकज शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल थे।