गुड़िया गैंगरेप हत्याकांडः देर रात थाने के भीतर एक आरोपी की हत्या
शिमला/कोटखाई,
बताया जा रहा है कि देर रात करीब 12 बजे थाने के भीतर दोनों आरोपी आपस में उलझ गए। आरोपी राजेंद्र नेपाली मूल के 29 वर्षीय सूरज पर टूट पड़ा। उसने उसे जोर से फर्श पर पटक दिया।
इससे सूरज लहुलूहान हो गया और ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई। आईजी साउथ रेंज जहूर जैदी का कहना है कि एक आरोपी की हत्या हो गई है। जांच चल रही है।
सो रही थी पुलिस, कस्टडी में मौत से गहराया सस्पेंस
रात करीब 12 बजे पुलिस को इस हाथापाई की खबर क्यों नहीं लगी। क्यों आरोपी राजेंद्र को मारपीट करने का मौका दिया गया। आखिर पुलिस ने कोई कदम क्यों नहीं उठाया। पुलिस की कार्यप्रणाली अब सवालों के घेरे में आ गई है।
ड्यूटी पर तैनात जांच अधिकारी, लॉकअप की निगरानी में लगे जवान और पूछताछ कर रहे पुलिसकर्मियों पर जल्द ही गाज गिर सकती है। पुलिस महकमा इस मामले मामले की जांच में जुट गया है।
ज्यादा खून बहने से हुई आरोपी युवक की मौत
पुलिस कह रही है कि युवक की मौत का कारण ज्यादा खून बहना है। आरोपी राजेंद्र ने जैसे ही सूरज को फर्श पर पटका उसके सिर पर गहरी चोट लग गई। इससे खून बहने लगा। काफी खून बहने और समय पर उपचार न मिलने से उसकी मौत हो गई।
मगर सवाल उठ रहा है कि आखिर इतनी देर तक पुलिस कहां थी। मारपीट के बाद यदि पुलिस मौके पर पहुंचती तो सूरज को अस्पताल ले जाकर उसकी जान बचाई जा सकती थी। मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ।
पुलिस बाद में आरोपी के शव को पोस्टमार्टम के लिए ठियोग अस्पताल पहुंची। मगर यहां डॉक्टरों ने इसे शिमला आईजीएमसी के लिए रैफर कर दिया। आज इसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसमें कई खुलासे हो सकते हैं।