ग्वाटेमाला: बाल संरक्षण गृह में आग से 21 लड़कियों की मौत
सैन जोस पिनुला: ग्वाटेमाला में बच्चों के एक बाल संरक्षण गृह में आग लगने से कम से कम 21 लड़कियों की झुलसकर मौत हो गई जबकि 41 बच्चे बुरी तरह झुलस गए।
पुलिस चीफ नेरी रामोस ने बताया कि हादसा बुधवार सुबह हुआ । अबतक लड़कियों के शव निकाले जा चुके है। ग्वाटेमाला सिटी से 25 km दूर ये बाल संरक्षण गृह 18 साल से कम उम्र के बच्चों और यूथ के लिए है।
कैसे लगी आग?
वर्जेन डी असुन्शियन नाम के इस सरकारी बाल संरक्षण गृह में अरेंजमेंट्स को लेकर पहले भी कई बार शिकायतें आई थीं। 400 की क्षमता वाले इस बाल संरक्षण गृह में जरूरत से ज्यादा बच्चे रह रहे थे। ग्वाटेमाला सोशल वेलफेयर एजेंसी के हेड कार्लोस रोडास के मुताबिक, मंगलवार को संरक्षण गृह के बाहर कुछ बच्चों ने खराब अरेंजमेंट्स को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद बुधवार सुबह कुछ बच्चों ने अपने गद्दों में आग लगा ली, जिससे ये भयानक हादसा हुआ।