चीन ने उत्तर कोरिया के खिलाफ ट्रंप की धमकी का दिया जवाब
चीन ने उत्तर कोरिया के खिलाफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी पर बुधवार को कहा कि वाकयुद्ध से प्योंगयांग के हथियार कार्यक्रमों को लेकर उत्पन्न तनाव भड़क सकता है.
कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति को जटिल और संवदेनशील बताते हुए चीन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर गतिरोध में शामिल पक्षों से कहा कि वो हालात को भड़काने वाले शब्दों और कार्रवाइयों से बचे.
मंत्रालय से मंगलवार को की गई ट्रंप की टिप्पणी पर जवाब देने को कहा गया था. ट्रंप ने धमकी दी थी कि अगर अमेरिका के खिलाफ उत्तर कोरिया युद्धोन्मुख धमकी से बाज़ नहीं आया तो उसे ऐसी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा जो दुनिया ने कभी नहीं देखा.
ट्रंप की ये कड़ी चेतावनी एक अख़बार में अमेरिकी खुफिया सेवाओं के हवाले से दी गई ख़बर के बाद आई जिसमें कहा गया कि उत्तर कोरिया की किम जोंग-उन सरकार ने एक परमाणु हथियार का निर्माण किया है जो इतना छोटा है कि उसकी मिसाइलों में लगाया जा सकता है.