जालंधर से बड़ी खबर,बिल्डिंग की पांचवी मंजिल से कूदी लड़की

जालंधर। शहर के बस स्टैंड के नजदीक नरेंद्र सिनेमा के सामने प्रेस्टीज चैम्बर की पांचवी मंजिल से एक लड़की ने कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या करने की कोशिश की।

गंभीर हालात में घायल लड़की सुखमनप्रीत कौर  को  एस.जी.एल. चैरिटेबल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। लड़की एक छात्रा बताई जा रही है। घटना के बाद मौके से पुलिस को उसका काले रंग का पिट्ठू बैग तथा दुपट्टा मिला है।  

डिवीजन नंबर ७ के एस.एच.अो. समीर वर्मा के नेतृत्व में पुलिस हालात का जायज़ा ले रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुअा है कि लड़की कहां की रहने वाली है और  किस दफ़्तर में आई थी।

Leave a Reply