डीएम ने सेक्टर एवं पुलिस ऑफिसर्स को उनके दायित्वों के प्रति किया सचेत
अलीगढ़ । स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस सेक्टर अधिकारियों को उन की जिम्मेदारियों के प्रति सचेत किया गया। इस दौरान सभी सेक्टर अधिकारियों को उनके साथ सेक्टर पुलिस अधिकारी के तौर पर लगाये गए पुलिस अधिकारियों से परिचय भी कराया गया। चन्द्र भूषण सिंह ने सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को सचेत करते हुए निर्देशित किया कि वह चुनाव डय़ूटी को गम्भीरता से लें। हर बूथ पर कैमरा लगा है। फोर्स का डप्लॉयमेंट पर्याप्त है। निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए 5 जोनल और 5 ही सुपर जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। सभी 3 विकास खण्डों में सभी 3 एडीएम को डय़ूटी पर लगाया गया है। कम्युनिकेशन प्लान फुलप्रूफ ढंग से तैयार किया गया है। बूथ पर सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने सामने ही मॉक पोल 6.15 तक अवश्य कर लें। मॉक पोल के बाद ईवीएम को खाली अवश्य कर दें। बूथ पर बिना सत्यापन के मत न डालने दिया जाए, इसके लिए प्रत्येक बूथ पर बीएलए को तैनात किया गया है। बूथ के अंदर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी पीठासीन अधिकारी की है। मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन के दौरान सख्ती के साथ साथ सहयोगात्मक रवैया भी अपनाएं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की पहचान ही प्रत्येक पात्र मतदाता का मताधिकार का प्रयोग होना है। उन्होंने कहा कि पुलिस बल की जिम्मेदारी होगी कि कोई पात्र मतदाता मताधिकार से वंचित न रहने पाए और किसी दशा में फर्जी मतदान भी न होने पाए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान में व्यवधान डालने वाले अराजक तत्वों से कड़ाई के साथ निपटा जाए, निर्वाचन के दौरान वाहन आवागमन में किसी प्रकार की रोक नही है, परन्तु विशेष ध्यान रखा जाए कि वाहन से मतदाताओं को ढोने का कार्य न किया जाए।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट और सुपर जोनल मजिस्ट्रेट निरन्तर भ्रमणशील रहेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए मतदान केन्द्रों को वोटर फ्रेंड्ली बनाया गया है। यदि कहीं से मत बहिष्कार का संज्ञान आता है तो उनको अपने स्तर से समझाएं और तत्काल एसडीएम को भी अवगत कराएं।
प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने बताया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट रिजर्व ईवीएम तहसील इगलास में बने स्ट्रॉग रूम से प्राप्त करेंगे। 46 बूथ पर वेब कॉस्टिंग होगी। बैठक में प्रभारी अधिकारी कार्मिक अनुनय झा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मालपाणी, ए डी एम प्रशासन, ए डी एम वित्त, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मणिलाल पाटीदार सहित अन्य जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।