देश की पहली प्राइवेट ट्रेन शुरू, लखनऊ में सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी
देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस पटरी पर दौड़ने लगी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि यह देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन है. मैं इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को बधाई देता हूं. आशा करता हूं कि अन्य शहरों को भी जोड़ने के लिए इस तरह की पहल की जाएगी. तेजस एक्सप्रेस निजी कंपनी के जरिए संचालित पहली ट्रेन है. ट्रेन में विमान की तरह व्यक्तिगत एलसीडी एंटरटेनमेंट-कम-इंफोर्मेशन स्क्रीन, ऑन बोर्ड वाई-फाई सेवा, आरामदायक सीटें, मोबाइल चार्जिंग, व्यक्तिगत रीडिंग लाइट्स, मोड्यूलर बायो-टॉयलेट और सेंसर टेप फिटिंग की सुविधाएं हैं.