पश्चिम बंगाल: तेज रफ्तार कार ने 6 स्कूली बच्चों समेत 13 को रौंदा
विष्णुपुर
पश्चिम बंगाल के दक्षिण चौबीस परगना जिले में सोमवार को एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से सात लोगों की मौत हो गई, जिसमें छह स्कूली बच्चे शामिल हैं। मामला जिले के विष्णुपुर थानाक्षेत्र के रक्षाकुंज इलाके का है। हादसे के बाद कार का ड्राइवर फरार है।
पुलिस ने बताया कि बांकराहाट से ठाकुरपुकुर जा रही कार तेज गति से आ रही थी और रक्षाकुंज चौराहे पर खड़े छात्रों के एक ग्रुप पर चढ़ गई। पुलिस के मुताबिक घटना उस दौरान हुई जब रक्षाकुंज उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राएं अपनी कक्षा के बाद लौट रहे थे। कम चौड़ी सड़क होने के बावजूद गाड़ी के ड्राइवर ने रफ्तार कम नहीं की, जिसके चलते यह हादसा हो गया।
अडिशनल एसपी (वेस्ट) चंद्र शेखर वर्धन ने बताया, 'तेज गति से आ रही गाड़ी की चपेट में आने से तीन लड़कियों की मौके पर ही मौत हो गई। घायल दो लड़कों, एक लड़की और एक महिला की अस्पताल में मौत हो गई। सभी छात्रों की उम्र 10 से 15 वर्ष के बीच थी। घटना में छह अन्य घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए एमआर बांगुर अस्पताल ले जाया गया।'
घटना के बाद रक्षाकुंज के स्थानीय निवासियों ने गुस्से में एसयूवी को क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि ड्राइवर मौके से भाग निकला। पुलिस की टीम जब वारदात की जगह पर पहुंची तो उनलोगों ने लाठियों और पत्थरों से हमला कर दिया। वर्धन ने बताया, 'हाथापाई में सात पुलिस कर्मी घायल हो गए। इसके बाद पुलिस की बड़ी टुकड़ी मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया गया। ड्राइवर की तलाश की जा रही है।'