मासूम बच्चे की हत्या की धमकी देकर मां को हवस का शिकार बनाया
भोपाल। राजधानी की अजाक थाना पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर परिचित के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज किया है। बताया गया है की आरोपी पीडि़ता के मासूम बच्चों को जान से खत्म करने की धमकी देकर कई महीनों से महिला को अपनी हवस का शिकार बना रहा था। शंका होने पर पति ने पूछताछ की तो महिला ने सारी बात बताई। इसके बाद पति उसे लेकर अजाक थाने पहुंचा, जहां महिला ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म करने और जाति से अपमानित करने का मामला दर्ज करवाया। मामला दर्जकर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। अजाक थाना पुलिस के अनुसार 25 वर्षीय महिला सीहोर की रहने वाली है। वह अपने पति ओर दो बच्चो के साथ नजीराबाद इलाके में रहती है और एक किसान की जमीन बटिया पर लेकर खेती करती है। सीहोर के ही एक गांव में रहने वाला गोलू उर्फ गौरीशंकर भी नजीराबाद इलाके में बटिया पर खेती करता है। इसी दौरान महिला की उससे पहचान हुई थी। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि पिछले साल दिसंबर के महीने में गोलू ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया था। इसके बाद वह दोनों बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। आरोपी की धमकी के डर के कारण महिला ने इस घटना की जानकारी किसी को नहीं दी थी। पिछले दिनों पति ने उसे परेशान देख शंका होने पर पत्नी से पूछताछ की तो उसने सारी बात बता दी। इसके बाद पति उसे समझाइश दी। उसके कहने पर महिला प्रकरण दर्ज कराने के लिए तैयार हुई, जिसके बाद पति पत्नी को लेकर अजाक थाने पहुंचा, जहां महिला ने पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया। इसके बाद पुलिस ने गौरीशंकर के खिलाफ दुष्कर्म करने, जान से मारने की धमकी देने और जाति से अपमानित करने का मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियो का कहना है की आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके ठिकानो पर दबिश दी गई थी, लेकिन मामला दर्ज होने के बाद वो इलाके से फरार हो गया है, अब आरोपी कि गिरफ्तारी के लिये पुलिस की एक टीम जल्द ही नजीराबाद और सीहोर भेजी जाएगी।