मुंबई /आतंकी गेटअप में घूम रहे दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा, निकले ऋतिक के साथी कलाकार
मुंबई. यहां पुलिस ने बुधवार को दो युवकों को आतंकी होने के शक में हिरासत में लिया गया। हालांकि, पूछताछ में पता चला कि दोनों यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म के कलाकार हैं। फिल्म में दोनों युवक आतंकी की भूमिका निभा रहे थे। शूटिंग के दौरान ही दोनों खाना लेने के लिए आतंकी के गेटअप में मार्केट पहुंच गए। जब मार्केट में लोगों ने उन्हें देखा तो संदेह हुआ। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को फोन कर दिया।
मार्केट में संदिग्ध आतंकी होने की सूचना पर मुंबई पुलिस तुरंत अलर्ट मोड पर आ गई। पुलिस ने आनन-फानन में पूरे जिले में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को भी चेक किया। कुछ ही देर में पुलिस ने पालघर इलाके से दोनों युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ शुरू हुई तो दोनों युवकों ने अपना नाम बलराम गिनवाला (23) और अरबाज खान (20) बताया।
उन्होंने पुलिस को बतया कि वह फिल्म में कलाकार हैं। इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की तो दोनों युवकों की बात सच निकली। हालांकि, पुलिस ने इलाके में दहशत फैलाने और शांति भंग के आरोप में दोनों कलाकारों और यूनिट प्रभारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत केस दर्ज कर लिया।
ऋतिक- टाइगर की भूमिका वाली फिल्म में काम कर रहे हैं दोनों
पूछताछ में इन कलकारों ने बताया कि यह वे ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की भूमिका वाली फिल्म में काम कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण यशराज बैनर के तले किया जा रहा है।