लापरवाह जूनियर इंजीनियर बर्खास्त, आर्किटेक्ट का लाइसेंस रद्द
सरथाणा के तक्षशिला अग्निकांड के बाद मनपा ने शहरभर में बिल्डिंगों की छतों पर बने टिन या फाइबर के शेड और अवैध निर्माण को तोड़ने का अभियान शुरू किया है। सोमवार को दूसरे दिन भी आठों जोन में 97 इमारतों से 2.08 लाख वर्ग फीट अवैध निर्माण को तोड़ा गया। इसके अलावा लापरवाह जूनियर इंजीनियर हरेराम दुर्योधन सिंह को काम से हटा दिया गया है।
26 टीमें काम पर लगीं
सेंट्रल जोन में रुदनाथपुर पाटिया राजवर्ल्ड में जीम और मेडिटेशन सेंटर, लेवल-5 रेस्त्रां, जहांगीराबाद की रेडियंट स्कूल, अक्षर ज्योत अपार्टमेंट और सरदार कॉम्प्लेक्स की छत पर बने पतरे के शेड को तोड़ा गया। उधर भुलका भवन स्कूल की छत पर बने दो क्लास रूम को भी पालिका ने सील कर दिया है। अठवा जोन में वेसू प्लेटिनम रेजिडेंसी, गोपी वाटिका, शिव वाटिका, राजग्रीन सेलिब्रेशन में छत पर बने अवैध निर्माण को तोड़ा गया। पालिका ने भीमराड में 20 शेड को तोड़कर 26 ठेलों को जब्त किया। कतारगाम जोन में 12, वराछा जोन-13, वराछा जोन-बी में 8, लिंबायत-9, उधना में 20 बिल्डिंगों की छतों पर बने पतरे के शेड और अवैध निर्माण को तोड़ा गया। मनपा की 26 टीमें लगी हैं।
इंजीनियर पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग
पालिका कमिश्नर एम थेन्नारसन ने ऑन लाइन शिकायत निवारण लाने के बदले गंभीर लापरवाही बरतने वाले जूनियर इंजीनियर हरेराम दुर्योधन सिंह को दायित्व से हटा दिया है। लेकिन ऐसे गैर जिम्मेदार कर्मचारी के खिलाफ सख्त सजा हो, इसके लिए एफआईआर दर्ज कराना चाहिए। ऐसी मांग लोगों में उठी है।
आर्किटेक्ट पानसूरिया ने निर्माण की जांच नहीं की
सरथाणा वालक पाटिया क्षेत्र के तक्षशिला ऑर्केड के तीसरी मंजिल के इम्पैक्ट की मंजूरी के लिए नियुक्ति ऑर्किटेक्ट शांता पी पानसूरिया को निर्माण का निरीक्षण करने में नाकाम रहने पर छह महीने के लिए लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है। पूर्व जोन कार्यालय द्वारा ऑर्किटेक्ट से खुलासा मांगा है।