विश्व कप :  दूसरे अभ्यास मैच के लिए कार्डिफ पहुंची भारतीय टीम

कार्डिफ । भारतीय टीम मंगलवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दूसरे विश्वकप अभ्यास क्रिकेट मैच के लिए यहां पहुंच गयी है। पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार को देखते हुए टीम इंडिया इस मैच में जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। पहले मैच में कीवी गेंदबाजों के सामने भारत का शीर्ष बल्लेबाजी क्रम नाकाम रहा था। अब इस मैच में बेहतर प्रदर्शन कर बल्लेबाज अपनी लय हासिल करना चाहेंगे।   
भारतीय टीम के कार्डिफ में पहुंचने की तस्वीरें सामने आई हैं। सबसे पहली तस्वीर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की है जो कि टीम बस से उतर टीम होटल में जाते दिखाई दिये। धोनी के अलावा टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव भी नज़र आए। कुलदीप के कंधों पर इंग्लैंड में स्पिन विभाग की जिम्मेदारी होगी। धोनी के अलावा टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव भी नज़र आए। कुलदीप के कंधों पर इंग्लैंड में स्पिन विभाग की जिम्मेदारी होगी। इस मैच में कप्तान विराट कोहली के अलावा, शिखर धवन और लोकेश राहुल सहित सभी बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। यह पहले अभ्यास मैच में विफल रहे थे। 

Leave a Reply