शहीद की बेटी का गुरमेहर को जवाब, पिता की शहादत का न बनाओ मजाक
नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा गुरमेहर कौर की एक फेसबुक पोस्ट को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। एक अन्य शहीद सैनिक की बेटी पूजा ने आज गुरमेहर कौर से अनुरोध किया कि वह भारतीय सैनिकों को शहादत का मजाक न बनाए। पठानकोट हमले में शहीद हुए लांस नायक मूलराज की बेटी पूजा ने टीवी चैनलों को कहा,‘‘मैं गुरमेहर से कहूंगी कि प्लीज अपने पिताजी की शहादत को मजाक मत बनाइए।
आतंकवादी हमले में शहीद हुए थे मूल राज
मूलराज जनवरी 2016 में पठानकोट आतंकवादी हमले में शहीद हुए थे। वह उन सात शहीदों में शामिल हैं जिन्होंने पठानकोट वायु सैनिक हवाई अड्डे पर पाकिस्तानी आतंकवादियों का मुकाबला किया था। गुरमेहर कौर के पिता मनदीप सिंह जम्मू-कश्मीर में अपनी ड्यूटी के दौरान मारे गए थे। गुरमेहर ने कहा था कि उसके पिता को पाकिस्तान ने नहीं मारा बल्कि युद्ध ने मारा। इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कालेज में वामपंथी दलों से संबद्ध छात्र संगठनों और भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बीच विवाद हो गया था।