सेक्स रैकेट चलाने वाले इच्छाधारी बाबा भीमानंद गिरफ्तार

दुष्कर्म के दोषी राम रहीम के बाद अब एक और बाबा के काले कारनामे सामने आ रहे हैं. खुद को इच्छाधारी बताने वाले बाबा भीमानंद को आज ही दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

बाबा भीमानंद पर एक लड़की से 12 लाख रुपये की रकम नौकरी दिलाने के नाम पर एंठने का मामला दर्ज कराया गया है. इसके साथ ही भीमानंद पर सेक्स रैकेट चलाने का भी मामला दर्ज है. आरोप है कि बाबा ने लड़कियों को देहव्यापार में भी धकेलने की कोशिश की.

बता दें कि 2009 में भी बाबा को सेक्स रैकेट चलाने के मामले में गिरफ्तार किया गया था.  लेकिन इसके बाद भीमानंद जमानत पर रिहा हो गया. इसके बाद से वह फिर काली-करतूतों को करने लगा.

इच्छाधारी बाबा पर चल रहा है सेक्स रैकेट चलाने का मुकदमा

भीमानंद उत्तर प्रदेश के चित्रकूट के अमरोहा गांव का रहने वाला है. वहीं खुद को साईं बाबा का अवतार बताता है. अपने आप को इच्छाधारी संत स्वामी भीमानंद महाराज बताने वाले बाबा का असली नाम शिव मूरत द्विवेदी है.

करोड़ों की संपत्ति वाला यह बाबा पहले पांच सितारा होटल में गार्ड की नौकरी करता था. इसके बाद इसने भारी-भरकम संपत्ति अर्जित की. 2015 में स्वामी की संपत्ति प्रदर्शन निदेशालय ने जब्त भी कर ली है.

गौरतलब है कि दिल्ली के खानपुर इलाके में उसका मकान मन्दिर बन गया है. वहीं 13 बैंक खातों में उसके 90 लाख रुपये और तीन कार हैं. बाबा का चित्रकूट में बना तीन मंजिल मन्दिर धार्मिक कारणों की वजह से जब्त नहीं किया गया.

Leave a Reply