हरियाणा विस चुनावः टोहाना में गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा आज, चाक चौबंद सुरक्षा इंतजाम

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर टोहाना में हिसार रोड स्थित टाउन पार्क के सामने गृहमंत्री अमित शाह महाविजय रैली को संबोधित करेंगे। रैली की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हिसार रेंज के आईजी संजय सिंह ने मोर्चा संभाला हुआ है।
इस दौरान एसपी विजय प्रताप सिंह सहित डीएसपी मौजूद रहे। रैली को लेकर प्रशासन की ओर से 6 डीएसपी, 12 एसएचओ सहित 450 कर्मी तैनात रहेंगे। वहीं पंजाब के रास्तों पर नाकेबंदी की गई है। नाकों पर स्पेशल पुलिस की टीम लगाई गई है तथा सीआरपीएफ की टीम भी मौके पर रहेगी।

यह रहेगा कार्यक्रम
जानकारी के अनुसार, अमित शाह हेलीकाप्टर से टोहाना के रतिया रोड स्थित अनाज मंडी में आएंगे तथा उसके बाद सड़क के रास्ते कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। हिसार से टेंट मालिक सतप्रकाश ने बताया कि 5 दिन से वे रैली को लेकर टेंट तैयार कर रहा है तथा रात्रि सुबह करीब चार बजे तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय ग्रह मंत्री के लिए मंच 26 गुणा 56 की 7 फीट ऊंची लगाई गई है। दूसरा मंच 12 गुणा 16 फीट का सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए लगाया गया है। मंच से 45 फीट की दूरी पर डी बनाई गई है। रैली के लिए अभी तक 5 हजार कुर्सियां मंगवाई गई है।

ये नेता करेंगे शिरकत
जिला महामंत्री रिंकू मान ने बताया कि रैली के लिए हरियाणवी गायक कलाकार गजेंद्र फौगाट अपनी टीम के साथ हरियाणवी गीतों से लोगों का मनोरंजन करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर, हरियाणा प्रभारी डॉ. अनिल जैन, सांसद संजय भाटिया, सांसद सुनीता दुग्गल सहित भाजपा के रतिया प्रत्याशी लक्ष्मण नापा, नरवाना से संतोष दनौदा, टोहाना प्रत्याशी सुभाष बराला पहुंचेंगे।

 

Leave a Reply