हर रजिस्ट्री पर लगेगा अतिरिक्त शुल्क

फतेहपुर बराबंकी।ग्राम पंचायत से नगर पंचायत बने बेलहरा कस्बे के कुल 15 वार्डो की जमीने जो कि नगर पंचायत क्षेत्र में सम्मिलित हो चुकी है, उसकी खरीद फरोख्त पर लोगो को दो फीसदी अतिरिक्त रजिस्ट्री शुल्क चुकाना होगा। प्रत्येक रजिस्ट्री पर इस स्टाम्प शुल्क धनराशि की वसूली क्रेताओं से नगरीय विकास फीस के नाम पर की जाएगी। वसूली गई अतिरिक्त स्टाम्प फीस को निबंधन विभाग नगर पंचायत को देगा। मालुम हो कि करीब दो वर्ष पूर्व राजस्व ग्राम बेलहरा, भटुवामऊ व सौरंगा को मिलाकर नगर पंचायत बेलहरा का
गठन किया गया था, जिससे इन ग्रामों की भूमि भी नगरीय क्षेत्र में शामिल हो गई। यहां की अचल संपत्तियों में जिनमे जमीन, मकान आदि शामिल है। क्रेताओं द्वारा इनकी रजिस्ट्री कराए जाने पर दो फीसद अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क तत्काल प्रभाव से वसूल किए जाने के निर्देश निबंधन विभाग को दिए गए हैं। निबंधन विभाग प्रत्येक रजिस्ट्री पर वूसल की जाने वाली इस अतिरिक्त धनराशि को नगर पंचायत बेलहरा को उपलब्ध कराएगा। दो वर्ष से 2 प्रतिषत अतिरिक्त स्टाम्प ड्यूटी से बच रहे क्रेताओं को अब यह शुल्क अदा करने पडेगा। इस शुल्क से एक ओर जहां नगर पंचायत की आय में वृद्धि होगी, वहीं अब नगर पंचायत क्षेत्र का विकास भी तीव्र गति से होने की उम्मीद है। गडढे में गिरा टै्रक्टर किसान की मौत
फतेहपुर (ईएमएस)।ट्रैक्टर से खेत जोतने जा रहा किसान पुलिया के मोड पर नियंत्रण खो बैठा, जिससे ट्रैक्टर गड्ढे मे पलट गया और किसान उसके नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना देने के घण्टो बाद भी पुलिस के न पहुंचने पर परिजनों ने आनन-फानन में उसका अन्तिम संस्कार कर दिया। घटना कुर्सी थानाक्षेत्र के ग्राम निगोहां की है। यहां के निवासी असगर अली (52) पुत्र मुबारक अली शुक्रवार की दोपहर को ट्रैक्टर से खेत जोतने जा रहे थे, वह सरौरा नहर पार करके रोड किनारे पहुंचा ही था कि अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर दोनो पुलिया के बडे गड्ढे में पलट गया, जिसके नीचे दबकर असगर अली की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद भी पुलिस के न पहुंचने पर परिजनों ने उसका अन्तिम संस्कार कर दिया।

Leave a Reply