हादसे के बाद सड़क पर जिंदा जलने लगा शख्स
नानचांग। हादसे कभी भी बताकर नहीं आते, कई बार ये इतने भयानक होते हैं कि जीवन का रुख बदल देते हैं। ऐसे ही एक हादसे का वीडियो का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक के साथ मोटसाइकिल की टक्कर हो जाती है। यह वीडियो चीन के नानचांग का बताया जा रहा है।
ट्रक के फ्यूल टेंक में लग जाती है आग
टक्कर होने के साथ ही ट्रक के फ्यूल टेंक में आग लग जाती है। यह आग इतनी भयंकर होती है कि मोटसाइकिल सवार शख्स उसमें बुरी तरह झुलस जाता है। इसी दौरान मौके पर मौजूद ट्रक डाइवर अपनी सूझ बूझ से शख्स की जान बचाता है। इस घटना के ट्रक डाइवर ने कहा कि जब यह हादसा हुआ तो मेरे दिमाग में सब से पहले शख्स को बचाने की बात आई। सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस वीडियो को तेजी से शेयर किया जा रहा है।