अंचल में कोरोना के मरीज 9 हजार के पार …अब तक 90 की मौत… शहर में हो सकता है कोरोना ब्लास्ट
ग्वालियर लॉकडाउन हटने के साथ ही अंचल में कोरोना सुरसा की तरह पैर पसारने लगा है! कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन होने के कारण मरीज भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं अंचल में अब तक कोरोना के 9000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं वहीं 90 लोग कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं! पुलिस तथा प्रशासन की सुस्ती के कारण अब लोग खुलेआम कोरोनावायरस इन का उल्लंघन कर रहे हैं जिसके चलते कोरोना संक्रमण भी तेजी से फैलता जा रहा है! ग्वालियर में अब तक 4773 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं वहीं 57 लोगों की मौत हो चुकी है भिंड में 565 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और 5 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं मुरैना में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या दो हजार के करीब हो गई है और 14 लोग मौत के मुंह में जा चुके हैं इसी प्रकार दतिया में 531 मामले कोरोना के सामने आए और 5 लोग अब तक मर चुके हैं! वही शिवपुरी जिले में अभी तक 793 कोरोना के के सामने आ चुके हैं और छह लोगों की मौत हो चुकी है शिवपुर में अब तक 438 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं और 3 लोगों की मौत हो चुकी है! लोगों की लापरवाही के अलावा राजनीतिक लाभ के लिए राजनेता भी खुलेआम कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं! बाजारों में तो सुरक्षित दूरी पूरी तरह से समाप्त होती नजर आ रही है और लोग बेफिक्र होकर बिना मास्क लगाए सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं! पुलिस तथा प्रशासन भी अब कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कोई सख्त कार्यवाही नहीं कर रहा है जिसके चलते कोरोना तेजी से बढ़ता जा रहा है! ग्वालियर में पिछले 3 दिन तक चले भा जा पा के महा सदस्यता अभियान के दौरान तो कोरोना गाइडलाइन की खोलकर धज्जियां उड़ा इस लापरवाही का खामियाजा शहरवासियों को ही भुगतना पड़ेगा और आने वाले दिनों में अब कोरोना के मरीजों की संख्या और बढ़ सकती है! कोरोना के अधिक मामले सामने ना आए इसके लिए सैंपल भी कम लिए जा रहे हैं अगर सैंपल लेने की गति बढ़ा दी जाए तो एक बार कोरोनावायरस शहर में फिर हो सकता है!