अंधड़ से लाखेरी के पास बिजली के तार टूटे 3 घंटे ठप रहा दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग

कोटा । लाखेरी व इन्द्रगढ़ सुमेरगंजमंडी रेलवे स्टेशनों के बीच मंगलवार शाम आए तेज अंधड़ से ट्रेन संचालन के काम आने वाले उच्च क्षमता के बिजली के तार (ओएचई) टूट गए। इस कारण दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर यातायात तीन घंटे ठप रहा और सात से ज्यादा ट्रेनें लेट हुईं। शाम लगभग 6.25 बजे लाखेरी व इन्द्रगढ़ सुमेरगंजमंडी स्टेशनों के बीच तेज आंधी चलने से दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर लगे 25000 वॉल्टेज के बिजली के तार टूट गए। इस कारण दोनों लाइनों से ट्रेनों का संचालन बंद हो गया। जो ट्रेन जहां थी वहीं खड़ी कर दी गई। दिल्ली-मुंबई रेल यातायात पूरी तरह ठप हो गया।  दिल्ली-मुंबई राजधानी को सवाईमाधोपुर और संपर्क क्रांति को इंद्रगढ़ में एक-एक घंटे रोकना पड़ा। मुंबई-देहरादून एक्सप्रेस को इंद्रगढ़ में रोका गया। इसी तरह कोटा-पटना ट्रेन को लाखेरी स्टेशन पर रोका गया। इसी स्टेशन पर बिलासपुर से भगत की कोठी के बीच चलने वाली ट्रेन को रोक दिया गया। हजरत निजामुद्दीन से कोटा के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों को भी पीछे के रेलवे के स्टेशनों पर रोका गया। कोटा, लाखेरी व सवाईमाधोपुर से टावर वैगन मौके पर पहुंची। कोटा रेलवे कंट्रोल रूम में एडीआरएम सहित अन्य अधिकारियों ने मॉनीटरिंग की। रेलकर्मचारियों ने मौके पर पहुंचने के बाद पहले अप लाइन से रेल यातायात शुरू किया । बाद में डाउन लाइन से ट्रेनों को पास किया गया। लाखेरी स्टेशन के पास ट्रेक्शन सब स्टेशन हैं। इससे कुछ दूरी पर रेल पटरी पर लगी ओएचई के ऊपर से आरवीएनएल की लाइन पास हो रही है। अंधड़ के कारण आरवीएनएल की लाइन का पोल मुड़ गया। लाइन इटावा क्षेत्र में बिजली सप्लाई के लिए लगाई हुई है। उससे जुड़े बिजली के तार रेलवे की ओएचई उच्च क्षमता के बिजली के तारों पर गिर गया। इससे दिल्ली -मुंबई रेलमार्ग की ओएचई के तार टूट गए। 

Leave a Reply