अंबरनाथ में रिक्शा स्टैंड पर पेड़ गिरने से 1 रिक्शा चालक की मौत, 5 घायल
अंबरनाथ। मुंबई से सटे अंबरनाथ पूर्व में रिक्शा स्टैंड पर पेड़ गिरने से 1 रिक्शा चालक की मौत हो गई और 5 चालक घायल हो गए जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही. हादसा शुक्रवार रात करीब दस बजे रेलवे स्टेशन के सामने हुआ. घटना के बाद दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर रिक्शा चालकों ने हड़ताल कर दी जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश के बीच रात करीब दस बजे अंबरनाथ रेलवे स्टेशन के बाहर शिवाजी चौक पर इस्तिथ रिक्शा स्टैंड पर वर्षों पुराना गुलमोहर का पेड़ गिरने से बड़ा बिजली का तार टूट गया जिससे स्टैंड के नीचे खड़े एक रिक्शा चालक की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई और 5 चालक घायल हो गए. मृतक का नाम विष्णु सोलंके (22) बताया गया है. विष्णु का 8 माह का बेटा है. उधर एक रिक्शा चालक की हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद रिक्शा यूनियन ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर देने से शनिवार सुबह से ही सड़कों पर रिक्शा नदारद था जिससे सुबह की वक्त दफ्तर और अपने गंतव्य की ओर जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.