अंबाला में चचेरा भाई व दोस्त मंदबुद्धि नाबालिग से ढाई साल करते रहे कुकर्म

 हरियाणा के अंबाला जिले से संबंधित एक गांव में रहने वाले मंदबुद्धि युवक (17) के साथ उसका चचेरा भाई व उसका दोस्त पिछले ढाई साल से कुकर्म करते रहे। परिवार लड़के को बवासीर की परेशानी समझकर उसका इलाज करवाता रहा। इसका राजफाश तब हुआ जब लड़के की तबियत अधिक बिगड़ी और परिवार ने उसे राजिंदरा अस्पताल में दाखिल करवाया।

डॉक्टरी जांच में सामने आया कि उसके साथ कुकर्म होता रहा है। चूंकि पीड़ित युवक मंदबुद्धि है और आरोपित युवक उसे धमकाते थे कि वे उसके साथ मारपीट करेंगे तो उसने डर के कारण परिवार वालों को यह बात नहीं बताई। पीडि़त युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। राजिंदरा अस्पताल से उसे पीजीआइ रेफर कर दिया है। हरियाणा के थाना नग्गल की पुलिस ने राजिंदरा अस्पताल में आकर पीडि़त युवक की मां के बयान दर्ज किए।

पीड़ित युवक की मां ने बताया कि पिछले ढाई साल से उसके जेठ का लड़का व उसका दोस्त बेटे के साथ कुकर्म कर रहे थे। यह बात बेटे ने इसलिए नहीं बताई, क्योंकि दोनों आरोपित बेटे को डराते व धमकाते थे कि वे उसकी पिटाई करेंगे। जब राजिंदरा अस्पताल में यह बात खुली तो उसने बेटे को बहलाकर पूछा और उसने बताया कि उसके जेठ का पुत्र व एक साथी उसके साथ कैसे कुकर्म करते थे।

 

महिला ने बताया कि दोनों उसके ही गांव में रहते हैं और आज गांववासी भी उसके पास आए थे और कहा कि वो समझौता कर ले और पुलिस के पास शिकायत न दे। उसने बेटे के साथ हुई ऐसा घटना के कारण समझौता नहीं किया और नग्गल थाना पुलिस को शिकायत दे दी है।

उसने बताया कि बेटे की हालत गंभीर है और ब्लीडिंग हो रही है, जिसके कारण राजिंदरा अस्पताल से उसे पीजीआइ रेफर किया गया है। एएसआइ मलकीत सिंह ने बताया कि सुबह थाना नग्गल की पुलिस ने पीडि़त परिवार के बयान दर्ज करके उसे पीजीआइ में भेज दिया है।

अंबाला में चचेरा भाई व दोस्त मंदबुद्धि नाबालिग से ढाई साल करते रहे कुकर्म

 हरियाणा के अंबाला जिले से संबंधित एक गांव में रहने वाले मंदबुद्धि युवक (17) के साथ उसका चचेरा भाई व उसका दोस्त पिछले ढाई साल से कुकर्म करते रहे। परिवार लड़के को बवासीर की परेशानी समझकर उसका इलाज करवाता रहा। इसका राजफाश तब हुआ जब लड़के की तबियत अधिक बिगड़ी और परिवार ने उसे राजिंदरा अस्पताल में दाखिल करवाया।

डॉक्टरी जांच में सामने आया कि उसके साथ कुकर्म होता रहा है। चूंकि पीड़ित युवक मंदबुद्धि है और आरोपित युवक उसे धमकाते थे कि वे उसके साथ मारपीट करेंगे तो उसने डर के कारण परिवार वालों को यह बात नहीं बताई। पीडि़त युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। राजिंदरा अस्पताल से उसे पीजीआइ रेफर कर दिया है। हरियाणा के थाना नग्गल की पुलिस ने राजिंदरा अस्पताल में आकर पीडि़त युवक की मां के बयान दर्ज किए।

पीड़ित युवक की मां ने बताया कि पिछले ढाई साल से उसके जेठ का लड़का व उसका दोस्त बेटे के साथ कुकर्म कर रहे थे। यह बात बेटे ने इसलिए नहीं बताई, क्योंकि दोनों आरोपित बेटे को डराते व धमकाते थे कि वे उसकी पिटाई करेंगे। जब राजिंदरा अस्पताल में यह बात खुली तो उसने बेटे को बहलाकर पूछा और उसने बताया कि उसके जेठ का पुत्र व एक साथी उसके साथ कैसे कुकर्म करते थे।

 

महिला ने बताया कि दोनों उसके ही गांव में रहते हैं और आज गांववासी भी उसके पास आए थे और कहा कि वो समझौता कर ले और पुलिस के पास शिकायत न दे। उसने बेटे के साथ हुई ऐसा घटना के कारण समझौता नहीं किया और नग्गल थाना पुलिस को शिकायत दे दी है।

उसने बताया कि बेटे की हालत गंभीर है और ब्लीडिंग हो रही है, जिसके कारण राजिंदरा अस्पताल से उसे पीजीआइ रेफर किया गया है। एएसआइ मलकीत सिंह ने बताया कि सुबह थाना नग्गल की पुलिस ने पीडि़त परिवार के बयान दर्ज करके उसे पीजीआइ में भेज दिया है।

Leave a Reply