अक्टूबर में हर दिन होगा 1 करोड़ वैक्सीनेशन!
नई दिल्ली. अक्टूबर महीने में देश में कोरोना वैक्सीनेशन (Covid-19 Vaccination) की रफ्तार और ज्यादा तेज हो सकती है. समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि केंद्र सरकार अक्टूबर महीने में 27-28 अक्टूबर वैक्सीन डोज खरीद सकती है. सरकार ये डोज सीरम इंस्टिट्यूट और भारत बायोटेक से खरीदेगी. सूत्रों के मुताबिक ये डोज बायलॉजिकल ई और जायडस कैडिला वैक्सीन से अलग होंगे. सितंबर महीने में सरकार ने 25 करोड़ डोज खरीद थे.इससे पहले एएनआई ने रिपोर्ट की थी कि सरकार प्लानिंग कर रही है कि 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15 अक्टूबर के पहले हासिल कर लिया जाए. माना जा रहा है कि ये लक्ष्य 10-12 अक्टूबर तक हासिल किया जा सकता है. एक सूत्र ने कहा- एक बार सौ करोड़ का आंकड़ा पूरा हो जाए इसके बाद हम कोविड वॉरियर, फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्थकेयर वर्कर्स के सम्मान में जश्न मनाएंगे.
अब तक लगाए जा चुके 88 करोड़+ डोज, 18 सितंबर को बना रिकॉर्ड
देश में अब तक 88 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं. बीते 18 सितंबर को देश में 2.5 करोड़ डोज लगाए गए थे जो विश्व रिकॉर्ड है. केंद्र सरकार को जहां उम्मीद है कि वह साल के अंत तक 94 करोड़ लोगों का पूर्ण टीकाकरण करने में सफलता हासिल कर लेगी, वहीं ये सवाल भी पूछा जा रहा है कि क्या ये संभव है. न्यूज़18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में कहा था कि 188 करोड़ डोज 94 करोड़ एडल्ट्स के टीकाकरण के लिए पर्याप्त है, जिसे दिसंबर के अंत तक उपलब्ध करा दिया जाएगा. देश में पिछले एक माह में करीब 23 करोड़ टीके लगे हैं, जो किसी भी महीने में सबसे बड़ा कीर्तिमान है.
एक करोड़ डोज हर दिन लगेंगे!
इससे पहले कहा जा चुका है कि एक करोड़ रोजाना वैक्सीनेशन को लेकर तैयारी होनी चाहिए. अब जिस संख्या में सरकार वैक्सीन डोज की खरीद कर रही है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि अक्टूबर महीने में लगभग हर दिन एक करोड़ वैक्सीनेशन हो सकता है. देश में अब तक 5 बार एक करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन हो चुका है. हर बार इस लक्ष्य को बेहद आसानी से प्राप्त किया गया है. ऐसी स्थिति में अक्टूबर में भी इस आंकड़े को हासिल किया जा सकता है.केंद्र सरकार लगातार यह दावा करती रही है कि दिसंबर महीने तक देश में सभी का वैक्सीनेशन कर दिया जाएगा. अब वैक्सीनेशन की स्पीड देखकर ये आंकड़ा सही साबित होता दिख रहा है. इस बीच अक्टूबर से ही भारत वैक्सीन निर्यात भी दोबारा खोल सकता है.