अगले पांच दिन गुजरात में होगी अच्छी बारिश : राहत निदेशक
अहमदाबाद | गुजरात में अगले पांच दिन और उसके बाद के सप्ताह में भी अच्छी बारिश होने की संभावना है| गांधीनगर स्थित स्टेट इमर्जंसी ऑपरेशन सेंटर में वेधर वॉच की बैठक में राहत निदेशक एवं अतिरिक्त सचिव मनोज कोठारी ने बताया कि दक्षिण गुजरात में हो रही बारिश के कारण तापी में दैनिक 53500 क्यूसेक पानी और मध्य प्रदेश में नर्मदा कैचमेन्ट क्षेत्र में हुई बारिश की वजह से नर्मदा डेम में रोजाना 9500 क्यूसेक पानी की आय हो रही है| सौराष्ट्र में हो रही बारिश के चलते कई डेम एलर्ट और हाई अलर्ट पर रखे गए हैं| पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण राज्यभर में 58 लाख हेक्टर में बुवाई कार्य पूर्ण हो गया है, जो औसत 68 प्रतिशत है| कोठारी ने बताया कि दक्षिण गुजरात की पेटर्न के मुताबिक हर साल की भांति इस वर्ष भी जुलाई में अच्छी बारिश हुई है| राज्य के जिन इलाकों में ज्यादा बारिश वाले इलाकों में एनडीआरएफ की टीमों के साथ प्रशासन सतर्क है| भारी बारिश वाले क्षेत्रों में एनडीआरएफ की 15 टीमों को तैनात किया गया है| जिसमें नवसारी, वलसाड, ओलपाड, उपलेटा, राजकोट, राजकोट, गिर सोमनाथ, पाटण, अरवल्ली, पालनपुर, भुज और दाहोद में एक-एक टीम तैनात की गई है| जबकि वडोदरा में तीन और गांधीनगर में एक टीम आरक्षित रखी गई है| बनासकांठा के वाव और थराद तहसीलों में हुई भारी बारिश के कारण वहां चल रहे राहत कार्यों की मनोज कोठारी ने विभिन्न विभागों के साथ समीक्षा की|
मौसम विभाग के निदेशक जयंत सरकार ने कहा कि गुजरात में आगामी दिनों में अच्छी बारिश का अनुमान है| पूर्व मध्य प्रदेश में लो प्रेशर निर्माण होने के कारण दक्षिण गुजरात में अतिभारी और राज्य के अन्य हिस्सों में अगले पांच दिन यानी 4 अगस्त तक भारी बारिश होगी| इसके अलावा आगामी दिनों में सौराष्ट्र के द्वारका, जामनगर और कच्छ क्षेत्र में लो प्रेशर निर्माण होने से सौराष्ट्र, कच्छ और उत्तरी गुजरात के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है| बैठक में स्टेट इमर्जंसी ऑपरेशन सेंटर के डिप्टी कलेक्टर तृप्ती शाह, एनडीआरएफ, पुलिस, स्वास्थ्य, वन, सड़क एवं आवास, कृषि एवं पशुपालन, मत्स्य, ऊर्जा, एसटी निगम, नर्मदा जलसंपत्ति, जलापूर्ति और गुजरात मेरी टाइम बोर्ड समेत विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने उपस्थित रहकर राज्य में बारिश की स्थिति की समीक्षा की|