अगले साल तक शायद ही हो क्रिकेट : अख्तर

लाहौर । पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि जिस प्रकार कोरोना वायरस का संक्रमण जारी है। उसको देखते हुए इस साल क्रिकेट होने की उम्मीद नहीं है। लॉकडाउन के कारण अभी दुनिया के अधिकतर देशों में खेल गतिविधियां या तो स्थगित कर दी गईं हैं या फिर उन्हें रद्द कर दिया गया है। यहां तक टोक्यो ओलिंपिक भी एक साल के लिए टाल दिये गय हैं, जबकि इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन भी अनिश्तिकाल के लिए स्थगित किया गया है। इसी को देखते हुए अख्तर को आने वाले कुछ दिनों में हालात सुधरते नहीं दिख रहे हैं। 
रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से लोकप्रिय अख्तर  ने कहा, अगर ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता कि कोरोना का कहर कब तक जारी रहेगा। साथ ही कहा कि जब तक ये पता नहीं चल सकेगा कि कितने लोग इसके संक्रमण का शिकार हैं तब तक कहीं भी किसी भी तरह का क्रिकेट नहीं खेला जा सकता। अख्तर ने कहा, मुझे तो कम से कम अगले एक साल तक दुनिया में कहीं भी क्रिकेट होता नजर नहीं आ रहा है। मुझे लगता है कि वायरस हमें एक साल तक परेशानी में डाल रखेगा। ये बेहद कठिन समय है। मैं बस उम्मीद कर रहा हूं कि हम मजबूती से इससे उबर सकें। उन्होंने कहा, हालात बेहद खराब हैं। अगले एक साल तक दुनिया ही शुरू नहीं होने वाली तो क्रिकेट कहां से शुरू हो जाएगा। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच कोरोना पीड़ितों के लिए एक चैरिटी सीरीज कराने का सुझाव देकर भी चर्चा में आए थे। 
 

Leave a Reply