अगले साल शादियों की बम्पर मुहूर्त, 111 दिन होगी शादी
आठ दिन रहेगा रवि और गुरु पुष्य का संयोग
नए साल में शादी करने के इच्छूक लोगों के लिए मुहूर्त नहीं होने की समस्या आडे नहीं आएगी क्योंकि नए साल में शादी के बम्पर मुहूर्त है। नए साल में कुल 111 दिन शादी होगी। इस बार वर्ष 2017 और 2018 के मुकाबले दोगुने विवाह के मुहूर्त हैं। साथ ही पांच ग्रहण भी होंगे। हालांकि इसमें से एक सूर्य और एक चंद्र ग्रहण ही भारत में नजर आएगा। ज्योतिर्विदों के मुताबिक इस साल कई शुभ संयोग बन रहे हैं। इसका जनजीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। ज्योतिर्विदों के अनुसार इस वर्ष पिछले दो वर्ष के मुकाबले शुभ कार्यों के लिए मुहूर्तों की संख्या दोगुनी है। 2017 में जहां विवाह के लिए सिर्फ 54 मुहूर्त थे, वहीं 2018 में यह संख्या 59 थी। इस बार यह संख्या 111 है। इस वर्ष पिछले साल के मुकाबले मंगलकारी नक्षत्रों के राजा पुष्य का गुरु और रवि के साथ संयोग पिछली बार से अधिक संख्या में बनेगा। इस बार पांच दिन रवि और तीन दिन गुरु पुष्य नक्षत्र का संयोग बनेगा। हालांकि 2018 में सिर्फ तीन दिन रवि और दो दिन गुरु पुष्य का संयोग बना था। ज्योतिर्विद ओम वशिष्ठ ने बताया कि रवि-गुरु के साथ पुष्य नक्षत्र का जब संयोग होता है तो इस दौरान किए गए कार्य उत्तम फल प्रदान करते हैं। इस दिन की गई खरीदारी स्थायी फल प्रदान करती है।
जिन तारीखों पर शादियां हो सकती है उनमें जनवरी : 17, 18, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30, 31 सहित कुल 12 दिन। फरवरी : 1, 2, 3, 4, 5, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 15, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28 सहित 23 दिन। मार्च : 2, 3, 7, 9, 12, 13, 14 सहित सात दिन। अप्रैल : 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26 सहित 12 दिन। मई : 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 12, 13, 14, 15, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 28, 29, 30 सहित 21 दिन। जून : 4, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 15, 16, 17, 19, 20, 24, 25, 26 सहित 15 दिन। जुलाई : 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 सहित सात दिन। नवंबर :19, 20, 21, 22, 23, 24, 26, 28, 30 सहित नौ दिन।
दिसंबर : 5, 6, 7, 11, 12 सहित पांच दिन शादियों के मुहूर्त है। इसी तरह साल का पहला सूर्यग्रहण 6 जनवरी को सुबह 5.04 बजे से 9.18 बजे तक रहेगा। यह आंशिक सूर्यग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। साल का दूसरा पूर्ण सूर्यग्रहण 3 जुलाई को होगा भारतीय समय के अनुसार रात 11.31 से रात 2.15 बजे तक रहेगा जो भारत में दिखाई नहीं देगा। तीसरा सूर्यग्रहण 26 दिसंबर को सुबह 8.17 बजे लगेगा और 10 बजकर 57 मिनट पर समाप्त होगा। यह भारत में नजर आएगा। साल का पहला चंद्रग्रहण 21 जनवरी को सुबह 9.03 मिनट से दोपहर 12 बजे तक रहेगा जो भारत में दिखाई नहीं देगा। दूसरा चंद्रग्रहण 16 जुलाई को होगा जो रात 1.31 से सुबह 4.29 बजे तक होगा। यह भारत के साथ एशिया के अन्य देशों में भी दिखाई देगा।