अटल जयंती: राष्ट्रपति, पीएम, शाह और आडवाणी ने दी श्रद्धांजलि, लखनऊ में मोदी करेंगे मूर्ति का अनावरण

राष्ट्रपति कोविंद ने भी दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी सदैव अटल पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी।

पीएम मोदी ने स्मारक पर अर्पित किया श्रद्धासुमन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि देशवासियों के दिलों में बसे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जन्म-जयंती पर कोटि-कोटि नमन।

पीएम मोदी पहुंचे स्मारक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उनके समाधि स्थल सदैव अटल पहुंच गए हैं। उनके साथ भाजपा के कई दिग्गज नेता भी पहुंचे हैं।

शाह-राजनाथ-आडवाणी ने दी श्रद्धांजलि

गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, लालकृष्ण आडवाणी समेत कई दिग्गज नेताओं ने सदैव अटल स्मारक पर पहुंचकर पूर्व प्रधामंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

पीएम मोदी आज लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति का करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुचेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री लोक भवन में पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस मौके पर पीएम मोदी सीजी सिटी में स्थापित होने वाले अटल बिहारी चिकित्सा विश्वविद्यालय का शिलान्यास भी करेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी बुधवार अपराह्न तीन बजे विशेष विमान से लखनऊ पहुंचेंगे। मोदी एयरपोर्ट से सीधे लोक भवन जाएंगे। 
 

Leave a Reply